फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कठेरिया समाज कल्याण समिति ने 21 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में चतुर्थ सम्मान समारोह का आयोजन किया है। जिसमें मेधावी छात्राओं का सम्मान होगा।
अतिथिगण
मुख्य अतिथि – बृजेश कुमार कठेरिया
(विधायक किशनी)
डा० विक्रम सिंह कठेरिया (अति विशिष्ट अतिथि) (सेवानिवृत्त अपर सचिव उ०प्र० राज्य परिवहन, लेखक, विचारक, साहित्यकार)
अध्यक्षता – श्री रघुवीर सिंह कठेरिया
विशिष्ट अतिथि
आर०ए० रमन कठेरिया (संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष कठेरिया समाज कल्याण समिति उ०प्र०)
के०एल० कठेरिया (सरंक्षक कठेरिया समाज कल्याण समिति उ०प्र०)
राजेश सिंह कठेरिया (महामंत्री कठेरिया समाज कल्याण समिति उ०प्र०)
श्रीमती नीलम कठेरिया (अध्यक्ष (महिला शक्ति) कठेरिया समाज कल्याण समिति उ०प्र०)
के.पी सिंह (सेवा निवृत्त अपर आयुक्त सहकारिता)
के०आर० वर्मा (सेवा निवृत्त डी०जी०एम० नोएडा प्राधिकरण)
राजबहादुर सिंह कठेरिया (अर्थ एवं संख्या अधिकारी)
अजय कुमार सिह (नेत्र रोग विशेषज्ञ सलाहकार, समाजसेवी)
डा० दीपक कटारिया (डिप्टी सी०एम०ओ०, फर्रुखाबाद)
डा० महेन्द्रभान सिंह (डिप्टी सी०एम०ओ०, कन्नौज)
डा० बृजेश वर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डिप्टी सी०एम०ओ०
एच०डी० कठेरिया (सेवा निवृत्त निरीक्षक उ०प्र० पुलिस) समाजसेवी, चिंतक
श्रीमती सुषमा कठेरिया ‘महामंत्री’ (महिला शक्ति) कठेरिया समाज कल्याण समिति।
कार्यकारिणी समिति
* हवलदार सिंह कठेरिया संरक्षक
* लालाराम कठेरिया संरक्षक
* विनोद कुमार आर्या संरक्षक
* अशोक कुमार कठेरिया
* महेन्द्र सिंह कठेरिया
* अवधेश चन्द्र कठेरिया
* राकेश कुमार कठेरिया
* डालचन्द्र कठेरिया
* अनिल कुमार कठेरिया
* दिवारी लाल कठेरिया
* कुलदीप सिंह कठेरिया
* प्रेम सिंह कठेरिया
* शीतल बाबू कठेरिया
* जितेन्द्र कुमार कठेरिया
* प्रशान्त कठेरिया संगठन
* शशि कांत कठेरिया
* मेवालाल कठेरिया
* जगपाल सिंह कठेरिया
* विजय सिंह (एडवोकेट)
* मेजर बाबू राम कठेरिया
* जागेश्वर सिंह
* ग्रीश चन्द्र कठेरिया
ब्लाक अध्यक्ष
जगदीश चन्द्र (अमीन साहब) कमालगंज ब्लाक
ओम शरन सिंह कठेरिया मोहम्मदाबाद ब्लाक
राजीव कठेरिया नवाबगंज ब्लाक
तुलसीराम कठेरिया कायमगंज ब्लाक
जुगेन्द्र सिंह कठेरिया शमसाबाद ब्लाक
वीरपाल कठेरिया
बढ़पुर ब्लाक
वरन सिंह कठेरिया राजेपुर ब्लाक
धर्वेन्द्र सिंह कठेरिया (एडवोकेट) नगर अध्यक्ष
सहयोगी गण
डा० रूपेश कठेरिया, संदीप कठेरिया (जू० इं०), हर्ष कठेरिया, दीपक भारती, रंजन आर्या, गिरीश चन्द्र (मैनेजर पी०एन०बी०), अमित कठेरिया, विमल कठेरिया, अवधेश कुमार सिंह कठेरिया, जितेन्द्र कुमार कठेरिया (एडवोकेट), ग्रीशचन्द्र कठेरिया, विपिन कठेरिया, हवलदार सिंह कठेरिया, शैलेश चन्द्रा, सन्तोष चन्द्रा, दिनेश चन्द्र कठेरिया, अनमोल कठेरिया, विश्राम सिंह कठेरिया (से०नि० सी०ओ०), प्रदीप कठेरिया, संदीप बर्धन, विजय कुमार (अध्यापक) वीरेन्द्र सिंह कठेरिया, सुभाष चन्द्र कठेरिया (ए.डी.ओ. बरौन), सतेन्द्र कुमार कठेरिया, सर्वेश कुमार कठेरिया, सुनील बाबू, शिवकुमार कठेरिया।
हरिशंकर आर्या, अमित कुमार कठेरिया (प्रवक्ता), सुजीत कठेरिया, श्रीमती सुमन लता कठेरिया (अध्यापिका), नरेन्द्र कुमार कठेरिया, चौ० राधेश्याम कठेरिया, डा० बी०एस० कठेरिया (आराध्या हॉस्पिटल), अनिल सुधाकर (सेवा निवृत्त जेल अधीक्षक), राहुल कठेरिया, जाहर सिंह कठेरिया, देवकी नन्दन, अमर सिंह कठेरिया (उप निरीक्षक पुलिस), प्रदीप कुमार वर्मा, ग्रीश चन्द्र भारती, विशाल वर्मा, अहिवरन सिंह (आर.पी.एफ पुलिस), रामस्वरूप सिंह, बृजेन्द्र कुमार कठेरिया (अध्यापक), अखिलेश कठेरिया (एडवोकेट), अरविन्द कुमार (एडवोकेट), अमित कुमार कठेरिया (प्रधान), चन्द्रशेखर अध्यापक।
बबलू कठेरिया, बलवीर सिंह (फौजी), हरस्वरूप कठेरिया, इन्द्रपाल सिंह, शेर सिंह कठेरिया, मोनू कठेरिया (प्रधान), अमित कठेरिया (प्रधान), पवन कठेरिया (प्रधान) डा० मोहित कठेरिया, धारासिंह कठेरिया (प्रधान), अजय कठेरिया (यू.पी.पी.सी.एल.) सेवाराम कठेरिया (प्रधान), राकेश कठेरिया (प्रधान), श्याम बाबू कठेरिया (अध्यापक), अमीर चन्द्र कठेरिया, लड़ते लाल उत्तम, चन्द्र प्रकाश (कोटेदार) सदाराम कठेरिया (अमीन नाहन) पप्पू कठेरिया राजेश कठेरिया (कोटेदार), रामपाल कठेरिया (प्रधान), ओमपाल कठेरिया, सुरेश कठेरिया,आदि।
समिति के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया एवं जिला मंत्री रामनिवास कठेरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में दोपहर के समय भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा है कि जिला फर्रुखाबाद में कठेरिया समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को जो वर्ष 2025 में हाईस्कूल, इण्टर,बी.ए.,बी.एस.सी. आदि की परीक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर सफल हुए हैं उनका सम्मान समारोह वर्णित तिथि व स्थान पर किया जायेगा तथा जिन युवाओं को गत वर्ष में सरकारी नौकरी में चयन हुआ है उनको भी सम्मानित किया जायेगा।
समारोह में अधिकारी तथा जनपद के डाक्टर, समाजसेवी, इंजीनियर, प्रान्तीय अध्यक्ष व अन्य जनपद से समाज के प्रशासनिक अधिकारी तथा शिक्षाविद, बैंक मैनेजर व अन्य समाज सेवी पधार रहे हैं, जो हमारे समाज के उत्थान व छात्रों की शिक्षा-दीक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में सर्वागीण विकास के संबंध में विचार प्रस्तुत करेंगे, तथा उचित मार्गदर्शन देंगे कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
सभी कठेरिया बन्धुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिनांक 21 सितम्बर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे स्थान नव भारत सभा भवन ठण्डी सड़क, फर्रुखाबाद में पहुँचकर, आप अपना- अपना स्थान ग्रहण करें तया मुख्य विशिष्ट आगन्तुकों, समाजसेवियों आदि के विचारों का लाभ उठायें ताकि आप स्वयं अपने परिवार के बच्चों की शिक्षा दीक्षा दिलाने में प्रयासरत रहे।
(कुलदीप सिंह कठेरिया की रिपोर्ट)