डीएम: कर्मचारियों की अनुशासनहीनता से नाराज

फर्रूखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर्मचारियों की अनुशासनहीनता पर नाराजगी जाहिर की। डीएम ने आई0 जी0 आर0 एस0 निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक में आवदेकों से संपर्क न करने वाले अधिकारियों पर अत्यधिक नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देशित किया कि आवदेकों से वार्ता न किया जाना अनुशासनहीनता अपराध है। शत प्रतिशत आवदेकों से वार्ता करने के हिदायत दी।

आवेदकों से वार्ता न किए जाने के क्रम में तहसीलदार अमृतपुर कायमगंज, जीएम डीआईसी, वीडियो राजेपुर, एक्शियन आवास विकास, एक्शियन जल जीवन निगम, एक्शियन विद्युत विभाग, पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी कमालगंज, नवाबगंज को नोटिस निर्गत किए जाने के निर्देश दिए। चेतावनी दी गई कि अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें। निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे, सभी शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात करे।

शिकायतें डिफाल्टर होने से तीन दिन पूर्व ही आईजी आरएस पर गुणवत्तापूर्ण, सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने अपर जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ का निस्तारण नहीं हो सका और जिले की रैंकिग प्रभावित हुई उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए। सही जवाब ना मिले तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

उन्होने कहा कि आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!