पुलिस ने इश्क़बाज तांत्रिक को सबक सिखाया

फर्रुखाबाद। (एफबी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने अश्लील हरकतें करने वाले तांत्रिक अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मां नाबालिक पुत्री को ग्राम लखरौआ निवासी तांत्रिक अनिल कुमार के पास इलाज कराने ले गयी थी। इश्कबाज तांत्रिक अनिल ने झाड़-फूंक करने के बहाने लड़की के साथ अश्लील हरकतें की। पीड़ित मां ने तांत्रिक अनिल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तांत्रिक अनिल कुमार श्रीवास्तव पीड़िता की पुत्री के पेट में दर्द को ख़त्म करने के उपाय को करने के लिए 15 सितंबर को लगभग शाम 7. 30 बजे घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेतों में पीपल के पेड़ के पास ले गया था। पीड़िता की पुत्री के साथ पुत्र भी गया था जिसने अपनी बहन के सिर से सात बार दीपक उतारकर पीपल के पेड़ की 21 बार परिक्रमा करने को कहा। जब लड़की का भाई पीपल की परिक्रमा कर रहा था पीपल से दूर बैठी लड़की के साथ तांत्रिक ने गलत तरीके से टच किया तथा उसके साथ छेड़छाड़ की।

पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर ऐसा सबक सिखाया कि वह लंगड़ा कर चलने लगा। जब उसे हवालात से निकला गया तो चलते समय लंगड़ाते हुए कह रहा था गलती हो गई सरकार माफ कर दो अब किसी बहन बेटी को नहीं छेड़ेंगे।

error: Content is protected !!