धूमधाम से निकाली गई शिव बारात

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्री मधु रामलीला मंडल के नेतृत्व में आज देर शाम शिव बारात धूमधाम से निकली गई। बारात में सबसे आगे गणेश भगवान की काफी आकर्षित झांकी थी।

उसके पीछे भगवान चंद्रदेव, बजरंगबली, भगवान श्रीकृष्णा भगवान आदि की आकर्षित झांकियां थी। बारात में शामिल करीब एक दर्जन आकर्षित एवं मनमोहक झांकियों को देखकर दर्शक खुश हो गए।

रेलवे रोड स्थित आनंद होटल के सामने हिंदूवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बारात में बोले बाबा आदि देवी देवताओं का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। खुशी में देवी देवताओं पर पुष्प वर्षा की गई। स्वागत करने वालों में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता, महामंत्री सनी गुप्ता उपाध्यक्ष अंकुर गुप्ता,अनूप सक्सेना, ऋषभ शुक्ला, विनीत बाजपेई, जिला मंत्री आजाद चंद तिवारी, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कमल पांडे।

जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा, जिला महामंत्री शिवम गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर सचिन दुबे, जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार जिला मंत्री नितिन गुप्ता आदि अनेकों लोग शामिल रहे।

रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद से शुरू हुई राम बारात चौक बाजार किराना बाजार पक्का पुल टाउन हॉल होते हुए देर रात तक मऊदरवाजा पहुंचेगी। इस रुट के दोनों और बारात को देखने वालों की भीड़ लगी रही।

error: Content is protected !!