फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) 2 दिसंबर। आज तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक फर्रुखाबाद सीमा के अंतिम राजेपुर ब्लॉक के कड़हर गांव में हुई। बैठक में क्षेत्रीय सैकड़ों ग्रामीणों ने तटबंध बनाने के अभियान में अपना पूरा योगदान देने का वादा किया। गांव वालों ने प्रण किया कि हर हालत में तटबंध बनवा कर रहेंगे। क्षेत्र के बुजुर्गों ने बैठक में कहा कि चलो कोई तो आगे आया है नहीं तो यहां पर सभी नेता वोट मांगने तो आते हैं पर हम लोगों पर जब विपत्ति आती है तब एक भी नहीं दिखाई पड़ता। आज पूरा क्षेत्र बाढ़ की वजह से परेशान है लोगों के खेत मकान बाढ़ में कट गए या बह गए। पर नेता लोग अपने ऐसी से निकले इसका टाइम उनके पास नहीं है।
बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध बनाओं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि आज आप सब लोगों ने जो ताकत और साथ देने की घोषणा की है इससे हम लोगों के हौसले मजबूत हुए हैं। तटबंध बनाने का संकल्प और मजबूत हुआ है यह क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की मांग है कि तटबंध बने लोगों का पलायन क्षेत्र से रुके, खेतों में फसलें हो और अन्नदाता किसान के चेहरे पर मुस्कान हो। इसी लक्ष्य को लेकर हम सब लोग निकल पड़े हैं तटबंध बनकर रहेगा। हम लोगों ने जिलाधिकारी को बता दिया है कि एक महीने में इस योजना पर ठोस प्रगति न हुई तो हजारों लोगों के साथ में कढ़हर से लेकर अटेना घाट तक तदबंध बनाने के समर्थन में पदयात्रा निकाली जाएगी। जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक यहां आंदोलन रुकने वाला नहीं है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि तटबंध के लिए जनता सड़कों पर उतरेगी उससे पहले प्रशासन को चाहिए जन-जन की भावनाओं का ख्याल करते हुए तटबंधन बनवाना सरकार जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। क्योंकि जनपद की लाखों जनता का जो दुख और दर्द है उससे तटबंध बनने से ही बचाव हो सकता है। समाजसेवी राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू भैया ने कहा कि पूरा क्षेत्र बाढ़ की विभीषिका से प्रतिवर्ष परेशान होता है लोगों के घर मकान खेत खलिहान सब गंगा की बाढ़ में आकर खत्म हो जाते हैं। यदि तटबंध बन जाएगा तो क्षेत्र पूरा बच जाएगा और इस जनहित के कार्य में क्षेत्र का एक एक व्यक्ति पूरी तरीके से साथ है।
ग्राम कडहर के प्रधान रामनिवास ने कहा कि कड़हर गांव बिल्कुल गंगा के किनारे आ चुका है और तटबंध न बना तो अगली वर्ष यह गांव भी बाढ़ से कट जाएगा। इसलिए आवश्यक है कि जल्द से जल्द तटबंध बने जिससे पूरे क्षेत्र और ग्राम की रक्षा हो सके। योगेंद्र त्रिवेदी प्रधान खुटिया ने कहा कि इस क्षेत्र की लाखों जनता हर वर्ष बाढ़ से त्राहि त्राहि कर रही है इसके बचाव का एकमात्र विकल्प तटबंध है जो जल्द से जल्द बने। तेरा अकबरपुर के पूर्व प्रधान राम प्रताप शाक्य ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है चाहे सत्ता पक्ष हो चाहे विपक्ष हो क्षेत्र के प्रति सभी का उदासीन रवैया बहुत गलत है। जनता का दुख और दर्द इन लोगों को नहीं दिखाई पड़ता है जबकि जनता इन लोगों के लिए अपने प्राण दे देती है।
खुटिया के पूर्व प्रधान अखिलेश तिवारी उर्फ बाबूजी ने कहा यदि तटबंध न बना तो भयंकर आंदोलन होगा और आवश्यकता पड़ेगी तो पूरा क्षेत्र जल समाधि लेने को बाध्य होगा। सरकार हम लोगों की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द तटबंध बनवाए। आज की बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में संजीव अग्निहोत्री, विपिन तिवारी, राजीव वर्मा, हिमांशु गुप्ता, सियाराम गुप्ता, रामनिवास सिंह, राम प्रताप सिंह, मोहित खन्ना, शरद अग्निहोत्री, गोविंद त्रिवेदी, उपेंद्र सिंह यादव, लालू यादव, सत्यनारायण शाक्य, अमित कुशवाहा विष्णु मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

