दो भाइयों को आजीवन कारावास: जानलेवा हमले में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अदालत ने जानलेवा हमला करने के मामले में थाना नवाबगंज के ग्राम बबरारा निवासी चेतराम के पुत्र राम बहादुर एवं राजकुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर 7-7 हजार का जुर्माना किया है। गांव के प्रदीप कुमार ने राम बहादुर, राजकुमार व उनके भाई राम प्रकाश के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी 28 अगस्त 2007 की शाम को प्रमोद की चाची राम बिटोली की जमीन पर कब्जा करने गए थे।

प्रमोद ने कब्जा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके ऊपर लाठी डंडा एवं टकोरा से जानलेवा हमला किया था। प्रमोद ने तीनों भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे की सुनवाई के दौरान राम प्रकाश की मौत हो गई।

error: Content is protected !!