फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) गालियां दिए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनेंद्र कुमार के साथ डॉक्टर व उनके समर्थकों ने बदसलूकी कर हंगामा मचाया। आज सीएचसी मोहम्मदाबाद में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूबे के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के चले जाने के बाद जब सीएमओ डॉक्टर अभिनेंद्र कुमार अपनी विभागीय गाड़ी में बैठने जा रहे थे उसी समय डॉक्टर सनी मिश्रा व उनके दर्जनों समर्थकों ने सीएमओ को घेर लिया।
डाक्टर व उनके समर्थकों ने सीएमओ फर्रुखाबाद मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाकर हंगामा मचाया। इसी दौरान काफी तेज गुस्साई आवाज में सीएमओ से कहा गया कि तुमने गाली क्यों दी, किसी को भी गाली देने का अधिकार नहीं है। पुलिस ने किसी तरह घेराव करने वालों को हटाकर सीएमओ की गाड़ी को भीड़ से बाहर निकाला। सेवा पखवाड़ा की तैयारी के लिए बीती रात सीएमओ सीएचसी में मौजूद थे। उसी दौरान डॉक्टर सनी मिश्रा ने सीएमओ के लिए चाय मंगवायी।
चाय वाला पॉलिथीन में चाय लेकर आया था इस अव्यवस्था पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए डॉ सनी मिश्रा को डांट दिया था। आज कार्यक्रम समाप्ति के बाद डॉक्टर सनी मिश्रा ने सीएमओ से पानी के बारे में पूछा तभी गुस्साए सीएमओ ने डॉक्टर सनी मिश्रा को गालियां दी। यह बात थोड़ी देर में ही डॉक्टर सनी मिश्रा के समर्थकों में फैल गई। डॉ सनी मिश्रा के दर्जनों समर्थ के सीएचसी पहुंच गए।
मालूम हो कि संविदा पर तैनात डॉक्टर सनी मिश्रा मोहम्मदाबाद के ही मूल निवासी है। घटना के दौरान सीएससी प्रभारी डॉक्टर गौरव यादव दूर खड़े होकर हंगामे को देखते रहे। बुराई होने के कारण उन्होंने न तो सीएमओ एवं न ही डॉक्टर सनी मिश्रा का पक्ष लिया।