फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा नेता की पहल पर प्रशासन ने महा योजना का मैप सार्वजनिक कर दिया है। आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के निदेशक अशोक कटियार एडवोकेट भाजपा नेता ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मांग की है कि त जनहित में महायोजना का प्रारुप सार्वजनिक किया जाए। नियत प्राधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट ने अशोक कटियार को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि आपके द्वारा फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ महायोजना-2031 को लोकहित में वेबसाइट पर अपलोड कराने, नोडल अधिकारी बनाकर आम जनता को पर्याप्त जानकारी व आवश्यकतानुसार महायोजना की छाया प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ महायोजना- 2031 को Farrukhabad.nic.in की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिसे किसी भी संस्था व जन सामान्य के द्वारा देखा जा सकता है। किसी भी कार्यालय दिवस में फर्रुखाबाद फतेहगढ़ महायोजना-2031 के सम्बन्ध में कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट , नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, फर्रुखाबाद में सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जहां तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने का प्रश्न है, इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रतिवेदन को मुद्रित कराने की प्रक्रिया चल रही है। मुद्रण होने के उपरान्त जन सामान्य द्वारा उक्त प्रतिवेदन की पुस्तिका निर्धारित सरकारी मूल्य पर प्राप्त की जा सकती है।