फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने तमंचे की नोक पर लूटी गई चैन के मामले में इनामी पिपरगांव निवासी गोविंद यादव पुत्र सुरेश को गिरफ्तार कर नगदी व तमंचा बरामद किया है। जनपद एटा थाना नयागांव के ग्राम कलुआ पुर तेलपुर निवासी आकाश राठौर 15 अगस्त को पत्नी अलका के साथ बाइक से थाना कादरी गेट के ग्राम बाग दीनदयाल ससुरालजा रहे थे।
जब वह कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में माउंट लिटेरा स्कूल के मोड़ से गुजर रहे थे तभी सफेद अपाचे मोटर साइकिल सवार पिपरगांव निवासी गोविंद व उसके साथी इंद्रजीत उर्फ मनीष दशरथ ने बाइक रोक ली। जिन्होंने तमंचे से धमकाकर अलका के गले से सोने की चेन लूट ली थी।
पुलिस ने गोविंदा के पास से 10220 एवं 315 को तमंचा बाद दो कार्टून बरामद किए हैं। गोविंद ने पुलिस को बताया कि लूटी गई चैन बेच दी है उसी के बचे हुए रुपए हैं मुकदमे की जांच में दोनों आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस इंद्रजीत को तलाश कर रही है।