सीपी स्कूल के छात्रों ने नाम रोशन किया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय की स्काउट-गाइड की लघु शाखा कब एवं बुलबुल से छात्र राहुल कुमार ने जिले में द्वितीय स्थान तथा छात्रा आराध्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया है। आज 2025 को महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों छात्रों को स्काउट-गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष, जिला मुख्य आयुक्त, जिला सचिव, मुख्य विकास अधिकारी।

जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा क्रमशः 1000 रुपये एवं 500 रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बच्चों की उपलब्धि को विद्यालय की अनुशासन और शिक्षा पद्धति का परिणाम बताया। उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

एम.डी. श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय की गरिमा बढ़ाई है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया। यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के लिए ही नहीं,बल्कि पूरे जनपद के लिए सम्मान का विषय है। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान सीपी इंटरनेशनल स्कूल के मीडिया प्रभारी एवं स्काउट मास्टर श्रवण कुमार मिश्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!