फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर घटिया बटर को नष्ट कराया एवं 7 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। आईटीआई चौराहा स्थित स्मार्ट पॉइंट पर घटिया अमूल ब्रांड का बटर बेचा जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने 8 किलो अमूल ब्रांड के बटर को नष्ट कराया इसी दौरान अमूल ब्रांड के बटर का नमूना भी लिया गया। टीम के सदस्यों ने जसमई बाजार से जगतपाल शाक्य की दुकान से किशमिश का नमूना लेकर दूधिया युवराज के दूध का सैंपल भरा।
मसेनी चौराहे पर शिव त्रिवेदी के कान्हा स्वीट हाउस से पनीर एवं कादरी गेट स्थित अनुज राठौर की किराना दुकान से सिंघाड़ा आटा का नमूना लिया गया। मोहम्मदाबाद में बंथल शाहपुर रोड स्थित आदिल खान की किराना दुकान से छुआरे का नमूना लेकर बहादुरगंज में दूधिया राघव की भैंस का सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से घटिया सामान बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया।