फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दो दिन से लापता ई रिक्शा चालक का शिवनाथ का शव सोमवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड के सामने एचडीएफसी बैंक के पास मिला है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शिवनाथ थाना कादरी गेट के मोहला अडिंयाना निवासी ओमकार का 35 वर्षीय पुत्र था वह ई- रिक्सा चलाता था शिवनाथ 20 सितंबर को सुबह 10 घर से बजे रिक्शा चलाने गया था।
शिवनाथ का पता न चलने पर पीड़ित पिता ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि शिवनाथ शराब पीने की आदत थी इसलिए बहुत देर से घर पहुंचता था। आज सुबह ओमकार को पुत्र का शव पडे होने की सूचना मिली तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कादरीगेट पुलिस मौके पर पहुंची वहां शव के पास ई रिक्सा खड़ा था। ओमकार ने पुलिस को बताया बेटे के पांच बच्चे है उसकी पत्नी का नाम मोहिनी है। बेटे को ढूंढ रहा था इसलिए पुलिस को सूचना देर से दी।
कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया मृतक के बारे में पता किया तो बताया गया कि वह शराब पीने का आदी था। रोडवेज चौकी इंचार्ज कपिल कुशवाहा ने बताया मृतक के पिता की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)