नग्न फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार: पति ने खींची थी फोटो

फर्रुखाबाद। (एबीपीडी न्यूज़) कादरी गेट थाना पुलिस ने युवती की नग्न फोटो वायरल करने वाले अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। लाल गेट निवासी पीड़ित युवती ने एसपी के आदेश पर 12 अगस्त को जनपद हरदोई थाना पाली के ग्राम सजनपुर निवासी अभिषेक मिश्रा पुत्र विपिन कुमार के विरुद्ध नग्न व आपत्तिजनक कमेंट लिखकर फोटो वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अभिषेक की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित युवती ने एक सितंबर को एसपी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि यदि एक सप्ताह में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह उसके पीड़ित रिश्तेदार आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी लेकिन अपनी नौकरी बचाने के लिए पीड़िता के घर उसकी निगरानी के लिए पुलिस तैनात कर दी। शिकायती पत्र के मुताबिक आरोपी अलग-अलग नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती व उसकी विवाहित बहन एवं उनके नाबालिक बेटियों की फोटो सोशल मीडिया से हासिल की। आरोपी ने युवती की नग्न फोटो पर अश्लील टिप्पणी लिखकर वायरल कर दी। युवती ने आरोप लगाया कि उसकी नग्न फोटो पति ने ही धोखे से खींच ली थी और नग्न फोटो आरोपी को उपलब्ध करा दी।

गिरफ्तारी न होने के कारण आरोपी के हौसले बुलंद है वह फोन पर मार डालने की धमकी देकर अपनी लोकेशन भी बताता रहा। उसने युवती को धमकाया कि तुमने दो कौडी का केस लिखाकर मेरा क्या बिगाड़ लिया। तेरी व तेरे रिश्तेदारों को परेशान कर आत्महत्या करने पर मजबूर कर दूंगा। युवती आज अपने बहनोई के साथ एएसपी से मिलने के लिए गई थी कचहरी में उसने आरोपी मिल गया। दोनों पक्षों में वाद विवाद के बाद जोरदार हंगामा हुआ तभी पुलिस ने अभिषेक को पकड़ लिया। बताया गया कि आरोपी पीड़ित युवती के पति का रिश्तेदार है।

पीड़िता ने मीडिया को बताया कि मेरा पति अपराधी प्रवृत्ति का है उसने जनपद कन्नौज में 36 लाख रूपयों की चोरी की थी एक दरोगा की भी पिटाई की थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मुकदमे के आरोपी अभिषेक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!