फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस के द्वारा पकड़े जाने से भयभीत युवक विजेंद्र शाक्य ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मऊदरवाजा के ग्राम आरमपुर निवासी 32 वर्षीय विजेंद्र शाक्य पुत्र राधेश्याम ने बीती रात करीब 8 बजे फांसी पर लटक गया। युवक ने गांव से करीब 50 मीटर शहतूत के पेड़ पर किसी को लटका देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने विजेंद्र के रूप में मृतक की शिनाख्त की। बजरिया चौकी इंचार्ज लछिमन सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया गया कि बाल बच्चेदार विजेंद्र मजदूरी करता था नशा करने के कारण उसकी आदतें गंदी हो गई थी। बीती शाम गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था गांव के राजेंद्र शाक्य के परिजन कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान राजेंद्र निगरानी करने के लिए घर पहुंचे तो उन्होंने विजेंद्र को घर से गेहूं चुराते पकड़ लिया। विजेंद्र वृद्ध राजेंद्र को धक्का देकर भाग गया राजेंद्र के मेन गेट में कुंडी लगी थी। चोरी की जानकारी होने पर गांव वाले भी एकत्र हो गए। राजेद्र के घर से कई बार गेहूं की एवं सरसों चोरी हो चुकी है।
चोरी की सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी के सिपाही विपिन गौतम एवं सिपाही सुरेश कुमार ने विजेंद्र के घर की तलाशी ली। उस समय विजेंद्र घर पर मौजूद नहीं था पुलिस ने राजेंद्र के घर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस के चले जाने के बाद ही विजेंद्र ने रस्सी से फांसी लगायी।