ड्राइवर पुष्पेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नवाबगंज थाना क्षेत्र में टेंपो चालक पुष्पेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुष्पेंद्र थाना मऊदरवाजा के ग्राम न्यामतपुर सरैया निवासी भंवर पाल का 26 वर्षीय पुत्र था। पुष्पेंद्र नवाबगंज मार्ग पर टेंपो चलाता था। पुष्पेंद्र सायं 7 बजे टेंपो लेकर थाना नवाबगंज के ग्राम नवादा सिरौली मार्ग से गुजर रहा था उसी समय उसके ऊपर फायरिंग की गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं सीओ अजय वर्मा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

एसपी ने देर रात मीडिया को बताया कि थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय पुष्पेंद्र यादव ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या की गई है। फील्ड यूनिट ने घटना के साक्ष्य जुटाए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। नवाबगंज थाना अध्यक्ष अवध नारायन पांडे ने बताया कि पुष्पेंद्र थाना मऊदरवाजा के ग्राम न्यामतपुर सरिया निवासी भंवर पाल का 26 वर्षीय पुत्र था। पुष्पेंद्र की पीठ एवं कनपटी में गोली लगी है अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!