फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज रेलवे स्टेशन पर नशेड़ी प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने वालों की भीड़ लगी रही। आज दिन के करीब ढाई बजे नशेड़ी प्रेमी युगल कमालगंज स्टेशन पहुंचा। सलवार पहने युवती की पैरों में बिछिया थे। नशे के कारण प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गाली देते हुए प्लेटफार्म पर हंगामा मचाया और बाद में प्लेटफार्म पर ही मारपीट कर लोटने लगे। हंगामा मचाते हुए प्रेमी युगल रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। युवती बेहोश पड़े युवक को देखकर साजन मेरा बेकरार है का गाना गाते हुए झूमने लगी।
इसी दौरान युवती ने कहा कि मैं बर्बाद हो गई हूं मेरे दोनों बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। काफी देर हंगामा होने के बावजूद भी जीआरपी का कोई सिपाही तक मौके पर नहीं पहुंचा। तब थाना कमालगंज पुलिस को सूचना देकर 108 पर फोन किया गया। मौके पर पहुंच सिपाही ने मारपीट करने वाले दंपति को एक दूसरे से छुड़ाया सिपाही युवती को पकड़ कर ले गया जबकि पुलिस को देखकर नशेड़ी प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक की ओर भाग गया।
नशेड़ी दंपति को ले जाने के लिए ड्राइवर ने एंबुलेंस को रेलवे ट्रैक पर चलाया। रेलवे ट्रैक पर एंबुलेंस को चलता देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस दौरान ट्रेन आने के कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद की गई। नशेड़ी प्रेमी युगल के कारनामों को देखने के लिए भीड़ लगी रही। एंबुलेंस से प्रेमी युगल को सीएससी कमालगंज ले जाया गया। प्रेमी युगल पद पर बेहोश पड़े देखे गए।
युवक ने अपना नाम अतुल जाटव पिता का नाम दिनेश चंद ठंडी सड़क रोड देवरामपुर निवासी बताया। जब कि युवती ने अपना नाम रोली हरदोई निवासी बताया। चर्चा है कि प्लेटफार्म पर आने से पहले प्रेमी युगल ने शराब की दावत उड़ाई थी।
नशेड़ी प्रेमी युगल को आरपीएफ ले गई
रेलवे पुलिस बल सायं कमालगंज अस्पताल पहुंची। आरपीएफ प्रेमी युगल के साथ ही युवती के दोनों बच्चों को भी स्कॉर्पियो में बिठाकर फतेहगढ़ कार्यालय ले गई। बताया गया कि हंगामा मचाने वाली युवती सीएससी कमालगंज के पास अंबेडकर कॉलोनी के क्षतिग्रस्त क्वार्टर में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। उसे करीब एक पखवाड़े से कबाड़ बीनते देखा गया। युवती के अस्पताल पहुंचने पर उसके बच्चे भी अस्पताल पहुंच गए।
नशेड़ी दंपति गिरफ्तार
आरपीएफ के इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने बताया कि रोली ग्राम देवरामपुर निवासी अतुल की पत्नी है। दोनों का मेडिकल कराया गया है दोनों की रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों को कल रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।