फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संकिसा बौद्ध नगरी में 5 व 6 अक्टूबर को आयोजित बौद्ध महोत्सव के लिए आयोजक को पहली वार वाहन पास मिलेंगे। संकिसा के नए गेस्ट हाउस के सभागार में आज सायं एसडीएम सदर रजनीकांत की अध्यक्षता में संकिसा बौद्ध महोत्सव एवं मां बिसारी देवी समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सीओ राजेश कुमार द्विवेदी एवं थानाध्यक्ष अजब सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से समस्याएं पूछी और बीते वर्ष हुए आपसी समझौते के आधार पर ही शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिए।
संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं बौद्ध महोत्सव के सह संयोजक भंते डॉक्टर धम्मपाल थैरो ने अधिकारियों को अवगत कराया कि गत वर्ष बुद्ध महोत्सव के दौरान पुलिस की सख्ती के कारण विशिष्ट लोग बहुत महोत्सव में नहीं पहुंच सके। उन्होंने विशिष्ट लोगों को लाने एवं ले जाने के लिए वाहन पास देने को कहा। उन्होंने बताया कि बीते साल मैनपुरी से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन काली नदी पर रोक दिए जाने के कारण बुजुर्गों महिलाओं एवं बच्चों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परेशानी उठानी पड़ी।
एसडीएम ने कम से कम 5 6 पास लेने का सुझाव दिया। सीओ ने थानाध्यक्ष से कहा कि यातायात की पार्किंग के लिए मिनी मंडी या उसके आसपास जगह चिन्हित की जाए जिससे श्रद्धालुओं को परेशान न होना पड़े। इस दौरान राघव दीक्षित ने कहा कि बीमार लोगों को ले जाने में परेशानी होती है। तभी सीओ ने राघव दीक्षित को बताया कि वीआईपी के आगमन के दौरान भी एंबुलेंस नहीं रोकी जाती है।
अंत में एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि यदि आपस में छोटी-मोटी बात हो जाए तो आपस में बातचीत कर निपटाना चाहिए। बीते वर्ष स्तूप पर पूजन कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद आशू दीक्षित किसी साधु को लेकर वहां पहुंचे और साधु को स्तूप के ऊपर ले जाने के लिए अड गए थे ऐसी घटनाएं अशोभनीय है। अतुल दीक्षित ने वादा किया कि अब ऐसी कोई घटना नहीं होगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने यह जानकारी देते हुए बताया की बैठक में एसडीएम ने इस बात की जानकारी दी कि वाईबीएस सेंटर के संयोजक सुरेश बौद्ध सेंटर से स्तूप तक झांकी निकालना चाहते हैं। एसडीएम सदर ने बताया कि उन्होंने एसडीएम भोगांव को सचेत कर दिया है की कोई भी नया कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। बैठक में भंते धम्म कीर्ति, भंते शील प्रिय, भंते धम्म रत्न,
धम्मा लोको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य, वरिष्ठ ट्रस्टी सरदार सिंह शाक्य, प्रबंधक राहुल शाक्य, उप प्रबंधक रघुवीर शाक्य, रामसेवक शाक्य बर्तन वाले, डॉ देवेश शाक्य, पूर्व प्रधान पवन शाक्य, विस्तोष शाक्य, लाला रामलड़ैते रामश्री इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।