पत्नी के विवाद में आपरेटर ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला खैरबंद बाईपास धर्म कांटे के निकट रहने वाले 55 वर्षीय शिव शंकर भुर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में ऑपरेटर की नौकरी करने वाले शिव शंकर का एकमात्र बेटा आयुष उर्फ आसू सायं 5 बजे घर पहुंचा तो उसने घर के अंदर वाले कमरे में पिता को फांसी पर लटके देखा। नशा करने वाले शिव शंकर ने फांसी लगाने के लिए नीचे प्लास्टिक का ड्रम रखा और रस्सी से पंखे के हुक में फंदा लगाकर लटक गया।

बताया जाता है कि शिव शंकर का पत्नी श्रीमती रीना से काफी विवाद चल रहा था रीना चार-पांच दिन पूर्व कहीं चली गई है। टेंशन के कारण शिव शंकर ने बीते दिन भी फांसी लगाने का प्रयास किया था। फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाये, जसमई चौकी इंचार्ज अरविंद यादव ने शव का पंचनामा भरा।

error: Content is protected !!