विवाहिता व लड़कियां भागी, कपड़े फाड़े, लाखों की ठगी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरीगेट थाना क्षेत्र से युवती खुशी नकदी जेवरात लेकर गायब हो गई। जनपद मैनपुरी के ग्राम परौख निवासी जितेंद्र सिंह ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जितेंद्र ने पुलिस को अवगत कराया कि 18 वर्षीय विवाहित पुत्री खुशी अपने पति शिवजीत के साथ दवा लेने कादरी के क्षेत्र में गई थी। शिवजीत खुशी को नगर पालिका के बोर्ड के निकट बैठकर मेडिकल से दवा लेने चला गया। जब वह वापस लौटा तो पत्नी खुशी के न मिलने पर मायूस हो गया तलाश करने पर खुशी का कोई पता नहीं चला, खुशी जाते समय 50 हजार रुपए, सोने का हार, सोने की चार अंगूठी एवं पायले ले गई है।

डॉक्टर के यहां गई युवती गायब

थाना कादरी गेट के ग्राम का घारमपुर निवासी स्वर्गीय राजवीर सिंह प्रजापति की पत्नी सुषमा ने पुत्री कोमल की गुमशुदगी दर्ज कराई है। सुषमा ने पुलिस को अवगत कराया की 22 वर्षीय पुत्री कोमल 23 सितंबर को सुबह 8 बजे डॉक्टर प्रमोद रस्तोगी के यहां काम करने गई थी जो वापस नहीं लौटी।

युवती को बदनाम किया

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती ने ग्राम नगला मलू निवासी शिवम पुत्र भूमि राज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया की शिवम ने अश्लील हरकतें करने के बाद दबोच लिया और विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए। जान से मारने की धमकी दी फोटो एडिट कर फेसबुक स्टेटस पर लगाकर बदनाम किया है।

पूजा करने गया युवक गायब

कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी महाराम यादव की पत्नी श्रीमती किरन ने सूचना दर्ज कराई है कि उसका बेटा ग्राम सकवाई स्थित खाटू श्याम मंदिर पूजा करने गया था जो वापस घर नहीं लौटा।

युवती को भगाया

थाना शमशाबाद के ग्राम कलुआपुर निवासी जीतू उर्फ रौनक पुत्र राजकिशोर ने अपने चार साथियों के सहयोग से युवती को गायब कर दिया जिनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

युवती की पिटाई

कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धंसुआ निवासी पन्नालाल यादव की पुत्री कुमारी सारिका को गाली गलौज मारपीट करने के बाद धमकाया गया। सारिऐ ने गांव के विनित पाल पुत्र रामबाबू सहित पांच हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ठगी कर धमकाया

जनपद प्रतापगढ़ में रहने वाले युवक अनुज शर्मा ने कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की युवती को सरकारी कॉलोनी दिलाने के नाम पर उससे फोन पे के माध्यम से अपने खाते में 10500 रुपये ट्रांसफर करा लिए। युवती के साथ शादी करने की बात कह कर उसके फोटो को एडिट किया। युवती का फोन हैक कर उसके नंबर को मीडिया पर डालकर स्कूल भेज दिया। परिवार सहित छवि धूमिल कर धमकाने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लाखों की ठगी

कोतवाली फतेहगढ़ की शिवाजी कॉलोनी नेकपुर कलां निवासी विजयपाल पुत्र राजाराम पाल के साथ लाखों रूपयों की ठगी की गई। व्हाट्सएप कॉल से संपर्क करने वाले व्यक्ति ने विजयपाल के साथ धोखाधड़ी कर ऑनलाइन 19,89, 900 ट्रांसफर करा लिए।

error: Content is protected !!