स्मार्ट मीटर लगाने वालों का मोबाइल फोन छीन, पिटाई की

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) शहर के दबंग अल्पसंख्यकों ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने वालों का मोबाइल फोन छीनकर पिटाई कर दी। नगर के मोहल्ला मदारवाडी चौराहा निवासी ऋषभ गुप्ता पुत्र भानु प्रकाश ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। ऋषभ गुप्ता मोहल्ला सिकत्तर बाग निवासी पारस मिश्रा हैबतपुर गढ़िया निवासी हिमांशु गुप्ता के साथ कादरी गेट निवासी रमन कुमार की फर्म आरके ट्रेडर्स एंड सप्लायर की ओर से स्मार्ट मीटर लगते हैं।

वह लोग आज सायं 4 बजे मोहल्ला खटकपुरा में उपभोक्ता अलीम का स्मार्ट मीटर लगा रहे थे। तभी अलीम व उनके बेटे ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि यह सरकार जीने नहीं दे रही है उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि लिखकर दो कि मीटर लगाने में केबिल एवं मीटर का खर्चा नहीं जोड़ा जाएगा। जब उपभोक्ता के परिजन कर्मचारियों पर हमलावर हुए तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन करने का प्रयास किया। सभी अलीम के समर्थन में करीब एक दर्जन लोग आ गए।

जिन्होंने कर्मचारियों का मोबाइल फोन छीन लिया और सभी की पिटाई कर हिमांशु को खींच कर ले जाने लगे। किसी तरह कर्मचारी जान बचाकर कोतवाली पहुंचे। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, जिला महामंत्री शनि गुप्ता, पंकज राठौर शिवम गुप्ता, अनूप सक्सेना, शिवम शुक्ला, एस अग्निहोत्री, नितिन गुप्ता, साहिल मिश्रा आदि अनेकों लोग पीड़ित लोगों की पैरवी में कोतवाली पहुंचे।

शहर कोतवाल राजीव पांडे ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देखकर तीनों घायलों का परीक्षण कराने के लिए लोहिया अस्पताल भिजवाया। हमले के दौरान कर्मचारियों के कपड़े भी फट गए ।

error: Content is protected !!