मुफ्त में उपकरण मिलने से हजारों दिव्यांगजन खुश: एसपी सम्मानित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कृत्रिम अंग उपकरण मिलने से हजारों दिव्यांगजन खुश हो गए। आज सातनपुर मंडी परिसर में कृत्रिम अंग उपकरण संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों हेतु निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि बी0एल0वर्मा राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक भोजपुर, विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज व जिला अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मंत्री द्वारा 263.33 लाख की कीमत के कुल 6966 उपकरण एवं सहायक यंत्र वितरित किये गये। वितरित गये उपकरणों में 221 मोटराइज्ड ट्राईसाइलकिल, 615 ट्राइसाइकिल, 416 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 09 सी0पी0 चेयर, 592 बैसाखी, 1002 छड़ी, 18 ब्रेलकेन, 05 रोलेटर, 622 कान की मशीन, 04 टीएलएम किट, 15 सुगम्य केन, 02 एडीएल किट।

01 सेल फोन, 282 कुर्सी कमोड सहित, 446 सिलिकोन तकिया, 1634 नी ब्रेस, 40 स्पाइनल सपोर्ट, 786 एलएल बेल्ट, 15 वॉकिंग स्टिक सीट सहित, 142 सर्वाइकल कॉलर, 28 टेट्रापोड, 35 ट्राईपोड, 36 फोल्डेबल वॉकर शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा 13 लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर एवं कान की मशीन वितरित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन कभी स्वयं को असहाय न समझें। सरकार और प्रशासन सदैव उनके साथ है।

मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि यह आयोजन “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांगता की श्रेणियों को 7 से बढ़ाकर 21 किया है। और “दिव्यांग” शब्द देकर समाज में एक नई सोच की शुरुआत की।
एलिम्को द्वारा भारत सरकार राज्य सरकार सांसद निधि एवं कॉरपोरेट सोशल रिस्पान्ससीबिलिटी विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सहायक उपकरणो का वितरण किया जाता है।

कार्यक्रम में एनएकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जीएम ALIMCO, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इसी दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह को को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!