फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीमारियों से जानवरों के मरने का सिलसिला शुरू होने के बावजूद पशुधन विभाग सोया हुआ है। गांव में खुर पका मुंहपका के अलावा लंपी बीमारी के प्रकोप से जानवर मर रहे हैं। ब्लॉक बढ़पुर के ग्राम चांदपुर में विजेंद्र कटियार, राजन कटियार उर्फ बुलबुल एवं सुमित कटियार की गाये दम तोड़ चुकी है। विजेंद्र कटियार ने बताया कि गांव में करीब एक पखवाड़े से बीमारी फैली हुई है। इस साल लंपी वायरस बीमारी का टीकाकरण नहीं किया गया है। जिसके कारण जानवरों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि लंपी बीमारी में खासकर गाय के शरीर में गांठे पड़ जाती है और जानवर तड़प तड़प कर मर जाते हैं। बताया गया है कि ग्राम कीरतपुर में राम सिंह कटियार की गाय की मौत हो चुकी है और कई जानवर बीमारी से पीड़ित है। गांव के अवधेश तिवारी अहिबरन सिंह आदि के भी जानवर बीमार बताए गए हैं। इस संबंध में जब जिला पशुधन अधिकारी डॉक्टर धीरज कुमार से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल फोन बंद था।
ब्लॉक बढ़पुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सितंबर माह में अधिक वर्षा होने की नमी के कारण जानवरों में यह बीमारियां पनपती है। वैक्सीन न मिलने के कारण लंपी बीमारी का टीकाकरण नहीं हो सका। पूर्व में लंबी वायरस के 5 हजार डोज लगवाए गए थे। जबकि खुर पका व मुंहपका के 51 हजार डोज लगवाए गए हैं। लंपी वायरस के डोज मिलते ही लगवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण 1962 नंबर पर शिकायत दर्ज कराकर मोबाइल एम्बुलेंस के द्वारा डॉक्टर की टीम का लाभ उठा सकते हैं। भाजपा नेता अशोक कुमार कटियार ने जिला प्रशासन से जानवरों की मौतें रोकने के लिए प्रभावी ढंग से सभी बीमारियों का टीकाकरण कराए जाने की मांग की है।