फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) इटावा बरेली हाईवे पर सायं वृद्ध की मौत होने से परिवार में मातम छा गया। कस्बा मोहम्मदाबाद के मोहल्ला जवाहर नगर रोहिला निवासी 60 वर्षीय रनवीर सिंह यादव साइकिल से खेत घूम का वापस घर जा रहे थे। वह शाम लगभग 6.30 बजे रोहिला चौराहे के निकट डिग्री कॉलेज के समीप से गुजर रहे थे। तभी फर्रुखाबाद की तरफ से तेजी से आये किसी वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे रनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भिजवाया। रनवीर दो भाइयों में बड़े थे छोटा भाई दलवीर सिंह है रनवीर के तीन पुत्र सुधीश, अनिल व सचिन है तथा चार पुत्रियां हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। अनिल एवं सचिन दिल्ली में नौकरी करते हैं। पत्नी श्रीमती मार्गश्री व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।