अवैध दैमार बनाने वाला गिरफ्तार: अफीम सहित बंदी

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने अवैध पटाखे बरामद कर अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने लालबाग हमीरपुर निवासी नाजिम पुत्र हकीमुद्दीन के घर छापा मारा। पुलिस को मौके पर पांच बोरियों में अवैध पटाखे मिले। पुलिस पटाखे की बोरियों को ई-रिक्शा से कोतवाली ले गई।

कायमगंज के क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लालबाग में राजीव पुत्र कयूमुद्दीन के यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं। गठित की गई पुलिस की टीम ने राजीव के यहां छापा मारा तो वहां लालबाग निवासी अरशद पुत्र रुखसार अवैध पटाखे बनाते पकड़ा गया। मौके पर करीब 50-60 किलो बजनी दैमार पटाखे बरामद किए गए।

अफीम सहित गिरफ्तार

कादरीगेट के कार्यवाहक थाना अध्यक्ष राजेश कुमार की टीम ने झारखंड के तस्कर को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर की जानकारी मिलने पर पांचाल घाट स्थित वन चेतना केंद्र के तिराहे पर छापा मारा। पुलिस ने झारखंड प्रांत निवासी रेवा हस्सा को संदिग्ध धावस्था में पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर रीवा की जैकेट से 1658 ग्राम अफीम बरामद की गई। रेवा ने पुलिस को बताया कि मैं अपने जिले खूंटी से अफीम खरीद कर बेचने के लिए बरेली जा रहा था।

error: Content is protected !!