अधिकारियों ने बुद्ध महोत्सव की व्यवस्था देखी: दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) जिले के अधिकारियों ने आज संकिसा में 5 व 6 अक्टूबर को होने वाले बुद्ध महोत्सव समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। दोनों पक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। डीएम, एसपी सीडीओ, एसडीएम सदर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, सीओ आदि अधिकारी करीब देढ़ बजे संकिसा गेस्ट हाउस पहुंचे। एसपी ने पूंछा क्या समझौता दोनों पक्षों को पढ़कर सुनाया गया है सीओ ने जवाब दिया की पिछली बैठक में समझौता दोनों पक्षों को पढ़कर सुनाया गया था।

दोनों पक्ष समझौते का पालन करने को सहमत है। एसपी ने पार्किंग के बारे में पूछा। सीओ एवं थानाध्यक्ष ने बताया की संकिसा तिराहे के निकट पश्चिम ओर खाली मैदान में एवं स्तूप मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एसपी ने कहा कि चलकर पार्किंग स्थल देखेंगे। संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं बुद्ध महोत्सव के सह संयोजक डॉ धम्मपाल थैरो ने बुद्ध स्तूप से लेकर मेन गेट तक की जाने वाली वेरीकेटिंग पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने सुझाव दिया कि मेन गेट से गज स्तंभ तक पूर्वी और बैरिकेडिंग न की जाए। जिससे श्रद्धालुओं को को आने-जाने में परेशानी न हो।

एसडीएम सदर ने अधिकारियों को बेरीकेटिंग का पुराना चार्ट दिखाया। एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए अधिकारियों को बताया कि बीते महोत्सव के दौरान डीएम व एसपी रात में गेस्ट हाउस में रुके थे और कमिश्नर व आईजी मुख्यालय पर ठहरे थे। डीएम ने बेरीकेटिंग व्यवस्था में सुधार करने की सलाह दी। एसपी ने दोनों पक्षों को सलाह दी कि यदि कोई विवाद जैसी कोई बात हो तो उसकी जानकारी तुरंत ही अधिकारियों को दी जाए, स्वयं एक्शन न लेना।

एसपी ने बिसरी देवी समिति के अतुल दीक्षित से पूंछा की स्तूप पर कितने लोग पूजा के लिए जाते हैं अतुल दीक्षित ने बताया की पांच लोग स्तूप पर जाकर विसारी देवी मंदिर में पूजा करते हैं। एसपी ने अतुल से पांच लोगों की सूची देने को कहा तो अतुल ने बताया कि वह 5 अक्टूबर की शाम तक थाने में नाम की सूची दे देंगे। एसडीएम ने दोनों पक्षों को चेतावनी थे कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग न किया जाए जिससे आपस में कटुता आए।

धम्मालोको को बुद्ध विहार के वरिष्ठ ट्रस्टी सरदार सिंह शाक्य ने अतुल दीक्षित से धम्म यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया तो अतुल दीक्षित ने पलटबार करते हुए कहा कि आप लोग हमारे पूजन कार्यक्रम में शामिल हो। ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने आपत्ति जाहिर करते हुए का कि हम लोग स्तूप पर नहीं जाते हैं स्तूप में हमारे पूज्यनीय बुद्ध की अस्थियां रखी है। डीएम एसपी ने बौद्ध महोत्सव स्थल धम्मालोंको बुद्ध विहार के टीन शेड का निरीक्षण किया। डीएम ने आसपास खड़ी झाड़ियां को देखकर एसडीएम से सफाई करने के कहा तो तुरंत ही एसडीएम ने टाउन एरिया के ईओ से सफाई करने को कह दिया।

डीएम से ईओ से सफाई कर्मचारी के बारे में जानकारी कर बेहतर ढंग से सफाई करने को कहा। अधिकारियों ने भगवान बुद्ध के स्तूप के परिक्रमा स्थल का निरीक्षण कर स्तूप के ऊपर जाकर विसारी देवी मंदिर को देखा। डॉ धम्मपाल थैरो ने अभी तक स्तूप के निकट सफाई न होने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ईओ को बेहतर ढंग से सफाई कराने को कहा। एसपी ने डॉ धम्मपाल थैरो के साथ जाकर गज स्तंभ को देखा और भंते से उसके बारे में जानकारी की। अधिकारियों ने मेनगेट के निकट स्थित बुद्ध मंदिर को देखकर उसके बारे में जानकारी की।

डॉ धम्मपाल थैरो ने अधिकारियों को बताया कि भगवान बुद्ध का ब्रह्मा एवं विष्णु के साथ स्वर्ग से इसी स्थान पर आगमन हुआ था। डीएम व एसपी ने जनपद मैनपुरी की सीमा में स्थित कंबोडिया बुद्ध विहार को देखने की इच्छा जाहिर की। डीएम व एसपी को एक ही गाड़ी में जानकारी के लिए एसडीएम को साथ ले गए। रास्ते में सड़क के किनारे मिट्टी पड़ी देखकर अधिकारियों ने गाड़ी रूकवाई और जानकारी की।

अधिकारियों को बताया गया कि बरसात में सड़क कट जाने के कारण यहां मिट्टी डाली गई है डीएम ने हादसा रोकने के लिए ईओ से सड़क की मरम्मत कराने को कहा। समय के अभाव के कारण अधिकारियों ने बाहर से ही कंबोडिया बुद्ध विहार देखा और लौटते शाक्य मुनि बुद्ध विहार को भी देखा। बुद्ध विहार के बाहर खड़े डॉ धर्मपाल थैरो ने अधिकारियों का अभिवादन किया। वार्ता में भंते धम्म कीर्ति,भंते धम्म रतन, भंते संघमित्र, ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य, उप प्रबंधक रघुवीर शाक्य डॉ देवेश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!