भयंकर विस्फोट में एक मरा कई घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सातनपुर मंडी रोड स्थित द सन क्लासेस एंड लाइब्रेरी में भयंकर भी विस्फोट होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनको लोहिया अस्पताल भेजा गया है। मौके पर काफी संख्या में पहुंचा पुलिस बल मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम एसपी एडिशनल एसपी सीओ सिटी मजिस्टेट कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनौजिया एवं कई थानों के थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

कोचिंग सेंटर के आगे टीन शेड पड़ा था मोटरसाइकिल व साइकिलें में खड़ी थी। विस्फोट के कारण टीन शेड के साथ ही बाइक व साइकिलें उड़कर काफी दूर जा गिरी। विस्फोट की चपेट में आने वाले व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए उसका एक पैर कई फुट दूर पड़ा देखा गया। घटना स्थल पर काफी पूर्ण पड़ा देखा गया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका कि किस कारण विस्फोट हुआ है चर्चा है की शौचालय टैंक में विस्फोट हुआ है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!