हादसे में युवक की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीबी न्यूज़) हादसे में युवक जीतू की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम भिडैल निवासी अजय पाल यादव का 18 वर्षीय पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू मथुरा से घर जा रहा था। वह पिपरगांव चौराहे पर टेंपो चालक को भाड़ा दे रहा था उसी समय मोहम्मदाबाद की ओर से तेजी से आई अपाचे सवार युवक ने जीतू को जोरदार टक्कर मार दी।

बाइक पर कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बनपोई निवासी पवन पुत्र रामौतार एवं अशोक पुत्र सर्वेश सवार थे। हादसे में तीनों युवक के घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जीतू को मृत घोषित कर दिया। जीतू तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसकी मौत पर मां शांति देवी आदि महिलाएं बिलखती रही। दरोगा सुरेश चाहर ने शव का पंचनामा भरा।

error: Content is protected !!