फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने लिंक एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहित की जाने वाली वाली भूमि के मुआवजे की धनराशि तय करने के लिए कल बैठक बुलाई है। अपर जिलाधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे परियोजना के अन्तर्गत जनपद फर्रुखाबाद की तहसील सदर एवं अमृतपुर के कुल 43 ग्रामों में भूमि अर्जन किये जाने के कम में कल 4 अक्टूबर को सायं 6 बजे बैठक का आयोजन किया है।
बैठक में तहसील सदर व अमृतपुर के प्रभावित ग्रामों के क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, सदर अमृतपुर आदि संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया है। फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे परियोजना के अन्तर्गत तहसील सदर के ग्राम अद्विउली, आमिलपुर, आवाजपुर, बाबरपुर, बराकसू रानीगढ़, बराकेशव, बरौन, वीसरपुर तराई, चकरपट्टी, गंगौली, गुतासी, हाथीपुर, जनैया सिटैया, कन्हूयाकूबरपुर, कटैया, कटरी भीमपुर, कटरी धर्मपुर, कटरी कंचनपुर।
कुवेरपुर घाट, रसीदपुर, सिरमौरा तराई, सिरौली, शिकारपुर घाट, सिठउपुर कुर्मी, फगुना अतनपुर, मदनपुर, नगला बाग रठौरा, नीबकरोरी, भटकुरी, खिमसेपुर कुल 30 ग्राम एवं तहसील अमृतपुर के ग्राम राजपुर जोगराजपुर, तुर्कहटा, जगतपुर, चित्रकोट, अम्बरपुर, बिलालपुर, गांधी, कंचनपुर, शेराखार, नगलाघाघ, उजरामऊ नयागांव, गाजीपुर, सबलपुर कुल 13 गांव शामिल हैं। शासनादेश संख्या-2/2015/215/एक-13-2015-20 (48)/2011, दिनांक 19.03.2015 में वर्णित प्राविधानों के अनुसार भू-स्वामियों से आपसी सहमति से उक्त परियोजना के पक्ष में भूमि अर्जन की जानी है।
उक्त ग्रामों में आने वाली परिसम्पत्तियां यथा भवन, दुकान, बोरवेल, ट्यूबवेल आदि की दर निर्धारण तथा उपरोक्त के क्रम में जनपद फर्रुखाबाद से निकलने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों से ली जाने वाली भूमि के सम्बन्ध में वार्ता की जायेगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 04 अक्टूबर को समय सायं 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक होगी।