फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मंडल कमिश्नर व आईजी ने संकिसा में 5 व 6 अक्टूबर को आयोजित बुद्ध महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कानपुर मंडल के कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन एवं डीआईजी हरिश चन्दर आज दोपहर बाद डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीएम, सीओ आदि अधिकारियों के साथ संकिसा गेस्ट हाउस पहुंचे। डीआईजी ने मीडिया कर्मियों को बैठक स्थल से यह कहकर बाहर जाने का अनुरोध किया कि आप लोगों से बाद में बात करेंगे। डीआईजी ने बौद्ध अन्य एवं विसारी देवी समर्थकों के विवाद के बारे में पूछा। एसओ ने बताया की दोनों पक्षों ने शांतिपूर्वक ढंग से कार्यक्रम करने के लिए समझौता करके हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।
डीआईजी श्री चन्दर ने दोनों पक्षों का परिचय लेने के बाद समझौते को पढ़कर सुनाया और दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी कि समझौते का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने यह भी पूछा कि समझौते पर स्वेच्छा से अथवा किसी के दबाव में में तो हस्ताक्षर नहीं किए हैं। कमिश्नर श्री पांडियन ने बताया की डीएम पद की तैनाती के दौरान उन्होंने श्रावस्ती मैं बौद्ध अनुयायियों का कार्यक्रम देखा है उन्होंने यहां भव्यता के साथ कार्यक्रम करने की सलाह देते हुए टाउन एरिया के ईओ से बेहतर ढंग से सफाई आदि व्यवस्था करने को कहा।
बैठक में संकिसा टाउन एरिया अध्यक्ष के प्रतिनिधि राहुल राजपूत, बौद्ध अनुयायी कर्मवीर शाक्य, सरदार सिंह शाक्य, राहुल शाक्य एडवोकेट, रघुवीर शाक्य, नागेंद्र शाक्य, लहौरे शाक्य प्रधान एवं बिसारी देवी मंदिर की ओर से अतुल दीक्षित दिलीप दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे। जब अधिकारी गेस्ट हाउस के कक्ष से निकल रहे थे तभी पुनपालपुर निवासी हरिओम राजपूत अपने बाबा जवाहरलाल राजपूत को लेकर पहुंचा।
उसने शिकायती पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया कि मैंने हाई कोर्ट से स्टे लिया है इसके बावजूद मेरी जमीन पर मिट्टी डालकर व सीढ़ियां बनाई गई है कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह आश्वासन देकर हरिओम को शांत कराया की मेला हो जाने दो उसके बाद तुमको न्याय दिलाया जाएगा। अधिकारियों ने बुद्ध महोत्सव के समारोह स्थल टीन शेड का जायजा लिया। तभी एडीएम सदर ने अधिकारियों को विवादित जमीन की ओर इंगित करते हुए कहा की वर्षा से जल भराव के कारण मिट्टी डाली गई है।
कमिश्नर ने बौद्ध स्तूप देखने की इच्छा जाहिर की तभी सभी अधिकारी स्तूप स्थल पहुंचे। अधिकारियों ने स्तूप के ऊपर जाकर बिसारी देवी मंदिर को भी देखा। आज दोपहर ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य डॉ देवेश शाक्य मेले में लगने वाली दुकानों को चिन्हित कर रहे थे। तभी हरिओम राजपूत अपने भाई सचिन राजपूत के साथ वहां पहुंचा। हरिओम ने यह कहकर दुकान लगाने का काम बंद करवा दिया कि यह मेरी जमीन है जिस पर हाई कोर्ट का स्टे है अधिकारी लोग आ रहे हैं। अधिकारियों के जाने के बाद दुकानें लगाने का काम जोर-जोर से किया गया।
मालूम हो की 5 अक्टूबर को संकिसा बुद्ध महोत्सव के कार्यक्रम में सूबे के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सांसद देवेश उर्फ बिल्लू शाक्य एवं विधायक सुशील शाक्य विशेष रूप से शामिल होंगे। सांसद देवेश उर्फ बिल्लू शाक्य 6 अक्टूबर को सुबह धम्म यात्रा में भी शामिल होंगे।