डॉ जितेंद्र यादव का एकजुट रहने का आवाहन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने आज सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का आवाहन किया है। आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आज जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता मे पार्टी संगठन की मासिक बैठक संपन्न हुई। पार्टी के सह प्रवक्ता एवं सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि बैठक में जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया।

एजेंडा में गत माह बैठक में तय कार्यवाही की पुष्टि, सदर विधानसभा की बूथ कमेटी गठन के कार्य को गति देने पर विचार, पूरे जनपद के सभी बूथों पर बीएलए बनाने पर विचार, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम को गति देने पर विचार, अनावश्यक वोट कटवाने एवं नए वोट जुड़वाने के कार्य को गति देने पर विचार, कार्यालय के खर्चे की व्यवस्था पर विचार, जिला संगठन के पदाधिकारी एवं फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों को जोन-वार जिम्मेदारी देने पर विचार एवं जिलाध्यक्ष की अनुमति से अन्य कोई भी विचार, सुझाव रखने का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता उपरोक्त बिंदुओं पर विचार कर पार्टी मजबूत बनाये। ऐसा प्रयास करें कि 2027 का चुनाव हमारे लिए करो या मरो की स्थिति में होगा। इसलिए अभी से हमको उस कठिन लड़ाई की तैयारी करनी होगी। पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत ने कहा की यह चुनाव हमारे लिए या हमारी राजनीतिक विचारधारा के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि देश,लोकतंत्र और संविधान के लिए भी जरूरी है। इसलिए इस चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए ही हमको तैयार होना पड़ेगा।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सभी को एकजुट रहना होगा और एकजुट रहकर सिर्फ एक ही बात ध्यान में रखनी होगी हमारे नेता अखिलेश यादव हैं पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है। प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी सर्वश अंबेडकर ने कहा कि वर्तमान समय में पीडीए परिवार के लिए सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण समय है। लिहाजा आपसी मतभेद भूलकर हम सबको एकजुट होकर पीडीए महानायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में यह लड़ाई लड़नी है और हर हाल में सरकार बनानी है।

आलोक यादव सदस्य जिला पंचायत जिला उपाध्यक्ष सिराजुल आफाक मुन्ना, पुष्पेंद्र यादव, सौरभ कटियार, जितेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव सयुस सिरौली, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के.के. यादव आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान नीलम सिंह चौहान, मिर्जा समीर बेग, मुख्तार आलम, शिव शंकर शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज यादव, मोहम्मद अक्लीम, विकास गुप्ता, अशर्फीलाल दिवाकर, अंकित यादव, आदित्य यादव, महेश जाटव, दीक्षा शाक्य, सुनीता शाक्य, शिवम यादव, संजय यादव, अजीत यादव, अखिल कठेरिया, रामपाल सिंह यादव, समरदीप चौहान, रुकमंगल सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुलक्षणा सिंह, अमित कठेरिया, मुजीबुल हसन, रिजवान खान, अनुज राजपूत, आयुष यादव, संजय यादव, पवन गौतम, सोमेंद्र यादव, अशोक अंबेडकर, शिवम पटेल आदि सैकड़ों समाजवादी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

फर्रुखाबाद की विधानसभा अमृतपुर के सेक्टर बराकेशव के बूथ बराकेशव में आज पीडीए जन-चौपाल का आयोजन किया। इस आयोजन में जनता के बीच जाकर डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने पीडीए को सशक्त बनाने हेतु लोगों को जागरूक किया।

error: Content is protected !!