हलवाई गर्म कढ़ाई में औध जाने से झुलसा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जनपद एटा सराय अगहत निवासी स्वर्गीय प्रेम सिंह सक्सेना का 25 वर्षीय राजीव कुमार गर्म कढ़ाई में औध जाने से बुरी तरह झुलस गया। राजीव रात करीब 9 बजे संकिसा पर्यटक आवास ग्रह के सामने भट्टी पर जलेबी बना रहा था। उसी समय राजीव अचानक गरम तेल से खौलती कढ़ाई में औध गया। अपना को देखने वाला पड़ोसी दुकानदार विवेक गुप्ता विचलित हो गया। इसके बावजूद विवेक ने हिम्मत करके गरम तेल में हाथ डालकर राजीव को बाहर निकाल कर सड़क पर लिटा दिया।

काफी देर तक एंबुलेंस के न आने पर एसडीएम सदर को फोन किया गया। तभी मौके पर पहुंची एंबुलेंस चालक राजीव को इलाज करने के लिए अस्पताल ले गया। दुकानदार विवेक राजीव के पड़ोस में ही रहता है गरम तेल में हाथ जाने के कारण इसका सीधा हाथ झुलस गया। विवेक भी इलाज कराने अस्पताल चला गया। मालुम हो की संकिसा में आज बुद्ध महोत्सव का दूसरा दिन है देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे। हजारों लोगों की भीड़ होने के कारण अनेकों लोग दुकाने लगाए हैं।

error: Content is protected !!