सांसद मुकेश ने की भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज यहां भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने की जोरदार अपील की।
सांसद श्री राजपूत ने भाजपा कार्यालय में मीडिया को बताया कि कोविड के दौरान भारत ने एक नहीं दो वैक्सीन बनाकर देश के करोड़ों लोगों की जान बचाई और करीब 100 देश को वैक्सीन की सप्लाई कर मदद की है। कोविड महामारी फैलने से पहले ही भारत ने कोविड के आवश्यक उपकरण बना बना लिए थे।

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सांसद ने नौजवानों सहित सभी से स्वदेशी सामान खासकर लोकल सामान खरीद कर मेहनती लोगों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कोई भी हुनर सीख कर दूसरे को सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने का आवाहन किया। श्री राजपूत ने जल को कटाई बर्बाद न कर ऊर्जा की भी बचत करने को कहा। काम का सम्मान करने का आवाहन करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है।

जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी के नारे को साकार करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में स्वदेशी सामान खरीदने का बूथ लेवल तक अभियान चलाया है। युवा व महिला मोर्चा के सम्मेलन आयोजित कर स्वदेशी सामान खरीदने का जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान प्रचार के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी।

उन्होंने दीपावली के त्योहार पर स्वदेशी लोकल सामान खरीदने को कहा। वार्ता के दौरान विधायक सुशील शाक्य, हिमांशु गुप्ता, अभिषेक त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे। स्वदेशी अभियान के के कारण आज शिवांग रस्तोगी ने मीडिया कर्मियों को देशी पेयजल पिलवाया।

error: Content is protected !!