फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आज सायं बद्री विशाल कॉलेज में फर्रुखाबाद विधानसभा के आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में जीएसटी के फायदे बताये। उन्होंने जीएसटी में 5 व 18 परसेंट के टैक्स से सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। श्री द्विवेदी ने कहा इसका सीधा फायदा महिलाओं के चौका चूल्हे में इस्तेमाल सामान को मिल रहा है रोजमर्रा के सामान सस्ते हुए हैं।
जबकि सरकार को करीब 50 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है पांच ट्रिलियन के करीब पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन अथवा 88 लाख करोड़ के जीएसटी से सहयोग करेगा देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने महिलाओं को बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा देने को कहा। राजनीति का महत्व समझाते हुए कहा कि वक्त के साथ चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि जीएसटी के मामले में जिले ने इटावा को पछाड़ दिया है जबकि वहां कई मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
फर्रुखाबाद में जीएसटी की विकास दर 13.8 जबकि इटावा की मात्र 8.6 है शाहजहांपुर की 19.9 है। गला खराब होने की जानकारी देने के बावजूद मेजर श्री द्विवेदी काफी देर तक बोले। उन्होंने बताया कि जिले में 1100 करोड़ की लागत से उद्योग लगने जा रहे हैं। श्री द्विवेदी ने मंच पर बुलाकर मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी आदि नेताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, क्षेत्री उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा एवं मुकेश गुप्ता ने जीएसटी के संबंध में जानकारियां दी। कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यापारियों एवं नेताओं के गले में पार्टी का पटका डालकर स्वागत किया गया।