फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने बीते दिन ग्राम गौसपुर में फायरिंग व पथराव करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध सद्दाम हुसैन की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। सद्दाम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि करीब 4 वर्ष पूर्व मुम्बई में मेरे बडे भाई शकील व सलमान पर गांव के मान व अरशद पुत्रगण मुन्ने वसीम पुत्र शमीम, शादाब पुत्र मुस्तकीम उक्त ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें मुम्बई मे हत्या करने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
ये लोग आये दिन मेरे भाइयों व मेरे परिवार के लोगों को मुकदमा में समझौता करने का दबाब बनाते है। आज 7 अक्टूबर को शाम लगभग 4 बजे मेरा भाई सलमान गांव में मिस्त्री बुलाने गया था। तभी मान, अरशद पुत्रगण मुन्ने व वसीम पुत्र शमीम, सलमान उर्फ गोगा पुत्र अनवार उर्फ कटटू व दिलशाद उर्फ शिवलू पुत्र अंसार, महराज उर्फ शेखू पुत्र हसनूर और बसर पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ कब्बाल व 7, 8 अज्ञात उक्त लोगो ने मुझे रोका। भाई सलमान को रोककर गाली गलौज की,भाई सलमान से बोले कि उस मुकदमे मे समझौता करोगे या नही करोगे।
मेरे भाई सलमान ने समझौता करने से मना किया। उक्त लोग नाजायज असलहा हाथ मे पकडे थे। तभी मै असलहा देखकर भागा तभी अरशद ने भाई सलमान के ऊपर हत्या करने के प्रयास से अवैध असलाह से फायर किया। गोली भाई सलमान के बगल से गुजरी भाई बाल बाल बचे। और वहां से भाग आये फिर उक्त लोगो ने ईंट पत्थर भी चलाये। बताया जाता है की थाना पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से चार पांच आरोपियों को कार से भागते समय जहानगंज थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है। आरोपी एसओजी की हिरासत में बताए गए हैं।