गोली चलाने वाला युवक कैमरे में कैद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाने के ग्राम गौसपुर में झगड़े के दौरान तमंचे से गोली चलाने वाला युवक कैमरे में कैद हो गया। गांव के स्वर्गीय पप्पू की पत्नी नाहिद बेगम का 4 जुलाई को गांव के मान पुत्र मुन्ने खां मोहम्मद सैफ पुत्र शाहिद हुसैन, हसनूर उर्फ पप्पू एवं मुन्ने खां से झगड़ा हो गया था। नाहिद बेगम ने झगड़ा करने वालों के विरुद्ध 5 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आज दोनों पक्ष सायं 5 बजे आमने-सामने आ गए दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर गलियां दी। इसी दौरान लाल सर्प पहने युवक ने तमंचे से गोली चलाई। बताया गया की गोली चलाने वाला योग मुन्ने खां का बेटा अरशद है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कई लोगों को पकडकर थाने में बैठाया है। कमालगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार फोर्स के साथ गांव में डटे हैं। पुलिस गोली चलाने वाले युवक को सरगर्मी से तलाश कर रही है। हमले में कई लोग चुटैल हो गये जो पुलिस से बचने के लिए गांव से भाग गए। गांव में अपरा तफरी एवं दहशत का माहौल व्याप्त है।

error: Content is protected !!