फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोचिंग सेंटर में बारूद से विस्फोट होने की पुष्टि न होने पर पुलिस ने कोचिंग वालों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने मीडिया को बताया कि कोचिंग सेंटर स्थल से लिए गए नमूने की जांच में बारूद से विस्फोट होने की पुष्टि नहीं हुई है। कोचिंग सेंटर में विस्फोट एक हादसा था।
कादरीगेट थाना पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक थाना मेरापुर के ग्राम गुठना निवासी योगेश कुमार शर्मा पुत्र ब्रह्मानंद, जनपद कन्नौज थाना सकरावा के ग्राम अमरपुर निवासी रविंद्र कुमार पुत्र जगदीश चंद्र एवं जनपद उन्नाव थाना बीघापुर के ग्राम रैथाना निवासी शिक्षक अखिलेश शुक्ला पुत्र दुर्गा शंकर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तारी दिखाकर चालान कर दिया। जिनको अदालत ने जमानत पर छोड़ दिया है। मालूम हो कि पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए सातनपुर मंडी रोड स्थित द सन क्लासेज कोचिंग सेंटर व सेल्फी स्टडी प्वाइंट के संचालक रविंद्र कुमार, योगेश कुमार तथा शिक्षक अखिलेश शुक्ला को बीते दिनों हिरासत में ले लिया था।
बारूद से विस्फोट होने की आशंका में आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नमूने की जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मुकदमे को खत्म कर दिए जाने की आशंका बन गई है। मालूम हो कि सांसद मुकेश राजपूत ने धमाके में ज्वलनशील पदार्थ श अथवा दैमार आदि आतिशबाजी का प्रयोग होने की आशंका जाहिर की थी।
मालूम हो कि बीते दिनों कोचिंग सेंटर में भयंकर विस्फोट होने से आकाश सक्सेना व आकाश कश्यप की मौत हो गई थी। जबकि साथ छात्र घायल हो गए थे जिनका इलाज किया जा रहा है।