हिंदुओं की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह सेंगर ने मंगलवार को नगर के होटल आनंद पैलेस में संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हिंदू हित में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को वाद विवाद से दूर रहने की सलाह देकर अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाया। इससे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता मुन्ना से शहर के हालातों के बारे में जानकारी की।

संगठन की मजबूती के बारे में विस्तार से चर्चा के दौरान संगठन के लोगों को बताया दिसंबर के महीने में हिंदू रक्षा निधि पर काम किया जाएगा। जिसमें जिले के प्रमुख लोगों को रसीदें देने के लिए भेजी जाएगी। रसीदों के माध्यम से संगठन को मजबूत करने के लिए कोष इकट्ठा करके एक खाता खोला जाएगा। उन्होंने हिंदुओं को अपनी समस्या के लिए हिंदू हेल्पलाइन नंबर 02066 803 300 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा इस हेल्पलाइन से समस्या का तुरंत समाधान होगा।

error: Content is protected !!