फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)। हादसे में दिवंगत सिपाही अजय कुमार को सलामी दी गई। जनपद इटावा थाना ऊसराहार के ग्राम नगला डाकू निवासी तिलक सिंह का 33 वर्षीय पुत्र अजय कुमार जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर में सिपाही पद पर तैनात था। अजय सुबह बाइक द्वारा थाने जा रहा था जब वह थाना राजेपुर के ग्राम निविया के निकट इटावा बरेली हाईवे से गुजर रहा था उसी समय भूसा ले जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी।
सिर कुचल जाने से अजय की तुरंत ही मौत हो गई उसका हेलमेट चकनाचूर हो गया। राजेपुर पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कराया। सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस महक में शोक व्याप्त हो गया उधर अजय के घर में मातम छा गया। पोस्टमार्टम के बाद अजय के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया।पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह सीओ आदि पुलिस कर्मियों ने आरक्षी अजय कुमार की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु होने पर सलामी दी। सिपाही की कर्तव्य परायणता को याद कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस सुरक्षा में अजय के शव को उसके घर के लिए रवाना किया गया।