रेलवे की दीवार गिरने वाले नशेड़ी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) रेलवे की दीवार गिरने वाले चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया। शराब के नशे में रेलवे के अवैध बेंड़रो ने मालगोदाम में निर्माणाधीन दीवा को गिरा दिया। आरपीएफ ने चारों अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे माल गोदाम कॉलोनी में रनिंग रूम का निर्माण चल रहा है। जिस पर अवैध धार्मिक संरचना को स्थानांतरित करके वहां पर दीवार उठाई जा रही है। 8 अक्टूबर को अज्ञात युवकों ने दीवार गिरा दी तब रेलवे प्रशासन हरकत में आया।

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नीरज निषाद ने आरपीएफ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। श्री निषाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि माल गोदाम कॉलोनी सेक्टर संख्या 155 में रनिंग रूम का निर्माण होना है। जिसके लिए साइड स्थल पर अवैध धार्मिक संरचना को 7-10-25 को जिलाधिकारी एवं एसपी को सूचना देकर रेलवे प्रशासन की मौजूदगी में स्थानांतरित किया गया। उसी रात कार्यस्थल पर बन रहे स्टोरेज ऑफिस की दीवारें गिरा दी गई है।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मीणा ने एफ बीडी न्यूज़ को कि बताया अवैध वेंडरो ने शराब के नशे में आपस में मारपीट कर दीवारे गिराई है। उन्होंने बताया थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी प्रियांशु जाटव, गोविंद, अमन गौतम एवं राजा को गिरफ्तार किया गया। जिनको कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिराई गई दीवारें उठाई जा रही है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!