पंचायत चुनाव: मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य 18 से

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने एतद्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण का कार्य निम्नांकित समय सारिणी के अनुसार कराये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

1.किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिन्ट करने की कार्यवाही, बी०एल०ओ० एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण उपर्युक्त दोनों कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समानान्तर चलेगी।

18 जुलाई, 2025 से 18 अगस्त, 2025 तक

2.बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि (01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे।)

19 अगस्त, 2025 से 29 सितम्बर, 2025 तक

3.ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि

19 अगस्त, 2025 से 22 सितम्बर, 2025 तक

4.ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जाँच करने की अवधि।

23 सितम्बर, 2025 से 29 सितम्बर, 2025 तक

5.निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि

30 सितम्बर, 2025 से 13 अक्टूबर, 2025 तक

6.ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण की कार्यवाही)

14 अक्टूबर, 2025 से 24 नवम्बर, 2025 तक

7. निर्वाचक नामावलियों के कम्यूटीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियाँ कराने आदि।

25, नवम्बर, 2025 से 04 दिसम्बर, 2025 तक

8.अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन

05 दिसम्बर, 2025

9.आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण

06 दिसम्बर, 2025 से

10.दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना (01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किए जाएगें)

12 दिसम्बर, 2025 तक

06 दिसम्बर, 2025 से 12 दिसम्बर, 2025 तक

11.दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण

13 दिसम्बर, 2025 से 19 दिसम्बर, 2025 तक

error: Content is protected !!