मेजर ने मंजूर कराई सीवरेज योजना: 6500 करोड की लागत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आखिरकार अथख प्रयास करके नगर की महत्वपूर्ण सीवरेज परियोजना को मंजूरी दिला दी है। इस योजना के क्रियान्वन हो जाने पर पूर्व काबीना मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी का सपना पूरा हो जाएगा। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने एफबीडी न्यूज को बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत 2 के तहत सीवरेज योजना मंजूर हो गई है। उनके पिता ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने वर्ष 1977 से सीवरेज योजना को लागू करवाने के लिए प्रयासरत थे। जिससे नगर में गंदगी की समस्या खत्म हो सके।

श्री द्विवेदी ने बताया कि सीवरेज योजना की लागत 6500 करोड़ है काफी लंबी योजना होने के कारण इसको फतेहगढ़ से आवास विकास, आवास विकास से चौक बाजार एवं चौक बाजार से बीबीगंज तक तीन चरणों की योजना भेजी गई थी। जिसमें फतेहगढ़ की परियोजना की लागत 87 करोड़ आवास विकास की 192 करोड़ एवं बीबीगंज क्षेत्र की लागत 380 करोड़ है जिसकी डीपीआर की स्वीकृत मिल जाने के बाद टेक्निकल स्वीकृत मिलेगी। उसके बाद वित्तीय धनराशि मंजूर होने के बाद 6 माह में सीवरेज लाइन पड़ने का कार्य शुरू हो जाएगा।

विधायक श्री द्विवेदी ने बताया की 70 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन से 14000 घरों को लाभ मिलेगा। सेप्टिक टैंक में गैस बनने की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अंडरग्राउंड पेयजल पाइपलाइन के लिए 226 करोड़ पहले ही मंजूर हो चुके हैं अब शासन से अंडरग्राउंड पाइप लाइन का टेंडर जारी होने वाला है।

error: Content is protected !!