फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरी गेट थाना पुलिस ने 19 गत्ता अवैध पटाखों सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला खतराना निवासी अभिषेक गुप्ता पुत्र अमरीश गुप्ता एवं जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के समधन निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र खलील को पटाखे ले जाते समय गिरफ्तार किया। थाना कादरीगेट राजेश कुमार पुलिस फोर्स के के अपराध तथा अपराधियों के सम्बन्ध में अधिकारियों
द्वारा आगामी दीपावली त्योहार के सम्बन्ध में जारी निर्देशों की बात कर ही रहे थे।
मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि एक बोलेरो पिकअप नम्बर UP 74 T 7103 जिसमें अवैध पटाखे भरे हुए है। दो व्यक्ति पिकअप को लेकर लकूला होते हुए खतराना मोहल्ला जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रास्ते में पिकअप रोक ली। अभिषेक गुप्ता एवं मोहम्मद राशिद को पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें आतिशबाजी से भरे 19 अदद कार्टून मिले। जिसमें पहले व दूसरे कार्टून में सन इण्डिया ब्राण्ड का चटाई पटाखा के 2 बंडल, तीसरे कार्टून में पेण्टा फ्लेश सन इण्डिया ब्राण्ड के 15 पैकेट, चौथे व पांचवे तथा छठवें कार्टून में परी ब्राण्ड का 30 CM कलर स्पार्क कलरर्स 36 – 36 – 36 पैकेट।
सातवें कार्टून में कुबेर ब्राण्ड 300 म्यूजिक्लस 17 पैकेट आठवें कार्टून में रोबोट ब्राण्ड स्पेशल फ्लावर पार्टस (अनार) 8 पैकेट व मुर्गा छाप ग्राउण्ट चक्कर 3 बण्डल, नौवें कार्टून में परी ब्राण्ड स्पार्क कलरस 32 पैकेट, दसवें कार्टून में सन इण्डिया ब्राण्ड का मिन मिनी पैण्टा 45 पैकेट, ग्यारहवें कार्टून में कैप्टन अमेरिका ब्राण्ड के 15 पैकेट, बारहवें कार्टून में सुप्रीम ब्राण्ड बारात 30 मल्टी शार्टस 8 पैकेट , तेरहवें कार्टून में परी ब्राण्ड कलर स्पार्क कलरस 50 पैकेट, चौदहवें कार्टून में हरिक्यूलस ब्राण्ड का पिक्सल के 03 पैकेट व कोपाय के 03 पैकेट, पन्द्रहवें कार्टून में हरिक्यूलस ब्राण्ड राव्ता कलर स्काई शार्टस 12 पैकेट।
सौलहवें कार्टून में रोबोट ब्राण्ड का स्माल फलावर पाँट्स एण्ड बण्डल 20 पैकेट, सत्तरहवें कार्टून में गोकिला ब्राण्ड एण्ड व्हील चक्कर 18 पैकेट, अठारहवें कार्टून में परी ब्राण्ड सिलवर क्रैकलिंग स्पार्कलस 20 पैकेट तथा उन्नीसवें पैकेट में मुर्गा ब्राण्ड चटाई 10 पैकेट थे। अभियुक्तों ने पूछने पर पुलिस को बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार पर पटाखों की दुकान लगाते है। इसलिए अभी माल लाकर स्टाक कर रहे थे, यह काम हम पिछले 3 वर्षों से कर रहे हैं।