फेंका गया घटिया पनीर व छेना मिठाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नमूने भरने के दौरान घटिया पनीर व छेना मिठाई को फिकवा दिया। दीपावली पर्व के पर एफ0एस0डी0ए0 द्वारा छापामार कार्यवाही कर जांच हेतु नमूने लिये गये। इस दौरान 104 किलोग्राम खाद्य पदार्थ को नष्ट कराया गया। बूरावाली गली, स्थित प्रसन्न गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान अम्मा नमकीन से खाद्य पदार्थ सेव नमकीन का एक नमूना संकलित किया गया।

मनीष गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान श्री वैष्णों नमकीन भण्डार से खाद्य पदार्थ टेस्टी नमकीन का एक नमूना भरा गया। चाचूपुर तिराहा स्थित बलवीर सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान न्यू बालाजी मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ खोया व छेना की मिठाई का एक-एक नमूना संकलित किया गया। बदायूं रोड राजपुर स्थित संतराम के खाद्य प्रतिष्ठान संतराम कोल्ड ड्रिंक से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना लिया गया। जमापुर स्थित धर्मवीर के खाद्य प्रतिष्ठान गायत्री मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बेसन का लड्डू का एक नमूना संकलित किया गया।

इसी दौरान घटिया 80 किलोग्राम छेना की मिठाई फिकवायी गई। जिसका बाजारू मूल्य 24000 रुपये है। 24 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया गया जिसकी बाजार बाजारू कीमत 5760 है।

error: Content is protected !!