फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने अनियमिता बरतने के आरोप में फैजबाग चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। बताया गया है की लालची चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने रूपयों की वसूली के लिए खनन वाले वाहनों की चेकिंग कर परेशान किया था। शिकायत मिलने पर एसपी ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी को मामले की जांच सौंपी।श्री द्विवेदी ने जांच में शिकायत को सही पाया और अपनी रिपोर्ट एसपी को भेज दी।
इसी रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। शमशाबाद थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया की उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है उनकी थाने से पुलिस लाइन के लिए रवानगी की कर दी गई।