फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) योगी सरकार में गौ माता कहीं जाने वाली गायों के मर जाने पर उनको कूड़े की तरह फेंक कर घिनौना कृत्य किया जा रहा है। गायों के सड़ने की दुर्गंध से इलाके की लोग काफी परेशान है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारी नगर में मृत गायों को कटरी धर्मपुर की गौशाला में खुले में डाल रहे है। पहले नगर पालिका की जेसीबी व लोडर के माध्यम से ले जाकर गड्ढे खुदवा कर भू समाधि देते थे।
अब मृत गौमाता को खुले में फेंक आते है जिसके कारण गायों के शवों की बहुत दुर्गति होती है आसपास के गांव में शवों सड़ने से दुर्गंध और बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसके लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। आसपास के ग्रामीणों ने गायों के शवों के साथ कुत्तों और अन्य जानवरों के द्वारा दुर्गति किए जाने का वीभत्स नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भैयन मिश्रा को दी।
सूचना मिलते ही भैयन मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। श्री मिश्रा ने कहा कि यह नगर पालिका की घोर लापरवाही है। मृत गोवंशों को खुले में फेंकना न केवल धार्मिक दृष्टि से अपमानजनक है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। उन्होंने इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष व जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष ने प्रशासन से यह भी कहा कि खुले में पड़े मृत गोवंशों को तत्काल भू-समाधि दी जाए, ताकि पर्यावरण और स्वच्छता पर असर न पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कटरी धर्मपुर में लगभग एक हजार बीघा भूमि में गौशाला बनी है। जहाँ इन मृत गोवंशों को उचित विधि से समाधि दी जा सकती है। बावजूद इसके नगर पालिका कर्मियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो इसके लिए स्थायी व्यवस्था की जाए।