गरीब युवती ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गरीबी के कारण कुंठित युवती पायल ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला जंगबाज खां निवासी अनिराज जाटव की 17 वर्षी पुत्री पायल ने दिन में फांसी लगा ली। फांसी लगाने के लिए उसने छत के कुंडे में दुपट्टा बांधकर गले में फांसी का फंदा लगाया। सायं 6 बजे पायल की दादी शारदा देवी घर पहुंची मेनगेट न खुलने पर दीवार से किसी को अंदर उतरा गया तो उसने पायल को फांसी पर लटका देखा।

इस बात की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। शहर कोतवाल राजीव पांडे घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पायल के शव को फांसी से उतार कर जांच पड़ताल की गई। बताया गया की अनिराज सिलाई का कार्य करते हैं उनकी मां शारदा देवी कोल्ड स्टोरेज में आलू बीन कर गुजारा करती हैं। पायल की मां सुलोचना की 3 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है पायल से छोटी उसकी बहन पूनम 12 वर्षीय नेत्रहीन भाई राहुल एवं 4 साल का भाई देव है।

परिवार बेहद गरीबी से जूझ रहा है इसके कारण पायल की पढ़ाई बंद है। घर में पायल की शादी की की चर्चा होने पर वह कुंठित हो गई थी अनुमान लगाया जाता है की गरीबी के कारण ही पायल ने फांसी लगाकर जान दे दी है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!