अवैध पटाखों सहित तीन गिरफ्तार: घटिया तेल सीज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जनपद पुलिस ने विशेष रूप से चलाये जा रहे अभियान के दौरान पटाखों के जखीरे को बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कंम्पिल थाना पुलिस ने मोहल्ला बारह पत्थर निवासी सुनील पुत्र आसाराम एवं मोहल्ला कहारन टोला निवासी आदेश कुमार पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

जबकि नवाबगंज थाना पुलिस में वरतल वाली गली के पास मेन मार्केट गांधी नगर निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 54 कार्टून आतिशबाजी बरामद की गई।

घटिया सरसों का तेल सीज

खाद्य विभाग की टीम ने चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत निकट लिजीगंज हास्पिटल स्थित राकेश कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान पर छापा मारा।टीम ने दुकान से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का नमूना लिया। टीम ने घटिया तेल की आशंका में शेष बचे 83 लीटर सरसों के तेल को सीज कर दुकानदार को सौंप दिया गया। जिसका बाजारू मूल्य 16600 रुपये है। टीम ने घुमना बाजार स्थित अचल अग्निहोत्री के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संकलित किया।

खाद्य विभाग ने कस्बा कमालगंज व फर्रूखाबाद शहर के 9 खाद्य कारोबारियों को सुधार सूचना नोटिस निर्गत किये है।

error: Content is protected !!