अयोध्या में मुन्ना गुप्ता के होटल का शुभारंभ

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चंद्रआनंद होटल ग्रुप के निर्देशक आनंद प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना पत्रकार का अयोध्या में नए होटल का शुभारंभ हो गया है। चंद्रआनंद होटल ग्रुप की संरक्षिका श्रीमती तारा रानी गुप्ता ने बीते दिन अयोध्या की विकास पुरम कॉलोनी में हवन पूजन करके विंध्यवासिनी पैलेस का शुभारंभ किया। बेहद खुशी के मौके पर चंद्र आनंद ग्रुप के निदेशक आनंद प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना पत्रकार,बड़े भाई चंद्र प्रकाश गुप्ता, पुत्र विष्णु गुप्ता, नारायन गुप्ता, बहनोई स्वदेश गुप्ता, बहन श्रीमती रेखा गुप्ता, भांजी नेहा, भांजा गोविंद एवं पुत्रवधू श्रीमती रितिका गुप्ता आदि परिजन मौजूद रहे।

बहु मंजिला आलीशान होटल में 26 कमरे हैं जिनका किराया 1000 रुपये से 2500 रुपये तक है। होटल से श्रीराम मंदिर की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है। मालूम हो की चंद्रआनंद ग्रुप के होटल कॉसमॉस का लखनऊ में बीते माह शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्व फर्रुखाबाद रेलवे रोड पर आनंद होटल एवं आनंद पैलेस संचालित है। श्रद्धेय राम प्रकाश गुप्ता संस्थापक की छत्रछाया में गुप्ता परिवार दिनों दिन तरक्की की ओर अग्रसर है।

होटलों के संपर्क नंबर

होटल आनंद रेलवे रोड फर्रुखाबाद फोन- 94151 47 328

होटल आनंद पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद फोन-
9918 66 2552

होटल विंध्यवासिनी पैलेस अयोध्या फोन –
84 476 97561

होटल कॉसमॉस रायबरेली रोड लखनऊ
फोन -91400 26 352

error: Content is protected !!