फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) बाजार के साथ ही प्रमुख आलीशान मॉल में भी घटिया सामान की बिक्री की जा रही है। खाद विभाग की टीम ने करीब 2 कुंतल घटिया खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया है। सहायक खाद्य आयुक्त के नेतृत्व में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद अक्षय प्रधान के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह,संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, अरूण कुमार मिश्र एवं श्री बृजमोहन गुप्ता की टीम अनेकों दुकानों पर छापा मार कर हादसा में गिरी की व्यापक जांच पड़ताल की।
इस दौरान घटिया सामान को नष्ट करवा कर नमूने भी भर गए। मिलेट्री चैराहा, फतेहगढ़ स्थित स्मार्ट प्वाइन्ट पर भण्डारित पाये गये लगभग 100 किलोग्राम एक्सपायर खाद्य पदार्थ पापड़, चाॅकलेट, चिप्स इत्यादि को खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा नष्ट कराया गया। 50 किलोग्राम बताशा जिसका बाजारू मूल्य 4000 रुपये व 50 किलोग्राम खोया जिसका बाजारू मूल्य रुपये जिसका बाजारू कीमत 15000 है को नष्ट कराया गया। बतासा का विनिर्माण अस्वच्छकर स्थिति में हो रहा था तथा खोया खाने योग्य नही था।
भयभीत व्यापारियों ने अपने घटिया सामान को स्वयं ही नष्ट किया है। टीम ने मसेनी चैराहा, स्थित खाद्य कारोबारकर्ता हिमांशू गुप्ता की दुकान से खोया व काजू बाइट का एक-एक नमूना संकलित किया। कचहरी रोड, मिलेट्री चैराहा, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान स्मार्ट प्वाइन्ट के स्टोर मैनेजर सचिन कुमार से खाद्य पदार्थ अमूल लस्सी व चीज स्प्रेड का एक-एक नमूना भरा गया। जसमई तिराहा स्थित युनुस के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बताशा व चीनी खिलौना का एक-एक नमूना संकलित किया गया।
टीम के अधिकारियों ने अपने सामने ही दुकान के कर्मचारियों द्वारा घटिया बताशा नाले में फिकवाये। फैजबाग स्थित सचिन कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ छेना का एक नमूना संकलित किया गया।