फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने संकिसा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर कई चौकी इंचार्जों के तबादले किए हैं। थाना कमालगंज के उप निरीक्षक मुनेद्र सिंह को कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। थाना जहानगंज के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार की फैजबाग चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। कर्नलगंज चौकी प्रभारी बलबीर सिंह दांगी का तबादला कायमगंज चौकी मंडी प्रभारी पद पर किया गया।
कायमगंज मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार को भैरव घाट चौकी प्रभारी पद पर भेजा गया। थाना कंपिल के उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह को संकिसा चौकी का प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया। थाना नवाबगंज के उप निरीक्षक रमाशंकर पांचाल को सिविल लाइन फतेहगढ़ चौकी का इंचार्ज बनाया गया। संकिसा चौकी प्रभारी अवधेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया। पुलिस लाइन के निरीक्षक मंजेश कुमार सिंह का प्रभारी मीडिया सेल (थाना नवाबगंज के लिए किया गया स्थानांतरण आदेश निरस्त किया गया) है। खबर है कि कोतवाली कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी।